ASANSOLASANSOL-BURNPUR

मारवाड़ी युवा मंच के रात्रि भोजन अभियान के 1000 दिन पूरे

बंगाल मिरर, आसनसोल: डॉक्टर की आँखों से भी
आंसू छलक गए….
जब एक गरीब ने
उनसे पूछा..
क्या ऐसि कोई दवाई है
जिस से भूख ही न लगे ??

मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा (मंडल ड. जोन V) ने दीन दुखियों की सेवा करने की एक छोटी सी कोशिश की है। एक अनोखी मुहीम आप की रसोई जहा रोज़ाना दीन दुखियों को निः शुल्क पेट भर रात्रि भोजन कराया जाता है । यह सेवा पिछले २ वर्षो से लगातार प्रतिदिन प्रदान की जा रही है और इसको पुरे ३६५ दिन करने का संकल्प हमने लिया है। यह कार्यक्रम हमारे राष्ट्रीय एवं प्रांतीय प्रकल्प आनंद सब के लिए अंतर्गत किया जा रहा है। आज इस कार्यक्रम के 1000 दिन पूरे होने के उपलक्ष पर हमलोगों ने 100 दिन दुखियो को विशेष भोजन कराया।दीपावली के अवसर पर हमलोगों ने इनको मिठाई , फल , कपडे अदि भी दिए।

इस कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम प्रशासक बोर्ड के सदस्य अभिजीत घटक एवं मारवाड़ी समाज के अभिवावकगण मुख्य रूप से उपस्थित थे । सरकार द्वारा निर्धारित सभी नियमो का पालन करते हुए यह कार्य किया जा रहा है। हमारा यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा। शाखा की और से पूर्व प्रान्तीय कोषाध्यक्ष आनंद पारीक , शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष अभिषेक केडिया, शाखा अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल , संदीप दारूका , सत्यजीत बागड़ी , प्रतिक सोंथालिया , उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महाबीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा , सुभाष पारीक , मनोज मुकीम, रबिन्द्र सिंघानिया , अंजय अग्रवाल , मुकेश शर्मा, प्रकाश अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply