ASANSOLASANSOL-BURNPUR

बेईमानों को हराकर Chamber से बाहर का रास्ता दिखाएं : पिन्टू

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्य उम्मीदवार पिंटू गुप्ता ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी व्यवसायी मिलकर कर्मठ और ईमानदारों को Vote दीजिए और अपने सही और उचित मताधिकार से Chamber की गरिमा व साख के साथ साथ Chamber की संपत्तियों को वापस लाने की माँग कीजिये।

इसबार का चुनाव में आप सभी Voters के ऊपर सभी की निगाहें टिकी है और प्रशासन से लेकर आम लोग देखना चाहते हैं कि सारे Businessman मिलकर ईमानदारों की फौज खड़ी करते हैं याफिर बेईमानों को, तथा चोर और दलालों को चुनते हैं ???

अगर आपके द्वारा चोर बेईमान चुने गए तो प्रशासन भी सभी को उसी नजर से देखेगा कि चोर बेईमान को जिताने वाला भी सही गलत है
इस चुनाव में प्रार्थियों के साथ साथ सभी वोटरों की छवि का भी चुनाव होने वाला है तो आप सभी व्यवसायियों से अनुरोध है कि सही मताधिकार का प्रयोग करें और चोर बेईमानों को हराकर Chamber से बाहर का रास्ता दिखाएं ताकि सारा धंधेबाजी बन्द हो

Leave a Reply