LatestNewsPoliticsWest Bengal

TMC को बड़ी राहत: शुभेंदु के घर पहुंचे पीके

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता: TMC को बड़ी राहत शुभेंदु के घर पहुंचे पीके। पश्चिम बंगाल की राजनीति में बीते कई दिनों से चल रहे राजनीतिक आशंकाओं के बीच गुरुवार को एक नई पहल हुई । तृणमूल कांग्रेस से नाराज चल रहे राज्य के कद्दावर नेता एवं परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी को मनाने के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पीके खुद उनके आवास पर पहुंचे।

Suvendu adhikari
file photo

पीके ने शुभेंदु के पिता वरिष्ठ सांसद शिशिर अधिकारी से उनके घर पर बातचीत की और शुभेंदु ने उनसे फोन पर बातचीत की। इस बातचीत के दौर से तृणमूल कांग्रेस को बड़ी राहत मिली है ।

बीते कई दिनों से शुभेंदु को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। नंदीग्राम में उनके द्वारा पार्टी से अलग होकर सभा किए जाने के बाद पूरे राज्य में राजनीति गरमा गई थी वहीं विभिन्न जिलों में उनके समर्थन में तृणमूल के लोग आ रहे थे ।जो 2021 में तृणमूल के लिए बड़ा खतरा बन रही थी ।अब पीके के पहल के बाद आशा जगी है कि रिश्तो में जमी बर्फ पिघलेगी।

Leave a Reply