NewsPoliticsWest Bengal

बंगाल विधानसभा चुनाव : हर महीने डेरा डालेंगे शाह और नड्डा

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता : 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election )को ध्यान में रखते हुए भाजपा (BJP)ने अपने दिग्गज नेताओं को बंगाल में उतारना शुरू कर दिया है। प्रदेश भाजपा सूत्रों ने बुधवार को बताया कि अब हर महीने बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह (AMIT SHAH)कम से कम 2 दिन जरूर रहेंगे। इसके अलावा भाजपा के अखिल भारतीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP NADDA) हर माह 3 दिन बंगाल में डेरा डाले रहेंगे।

Amith shah jp nadda
File photo

मंगलवार को ही भाजपा ने बंगाल को 5 जोन में बांटा है ताकि चुनाव के समय प्रचार प्रसार और रणनीति के कारगर प्रभाव में मदद मिल सके। उसी के मुताबिक दुर्गापुर में केंद्रीय नेता विनोद सोनकर ने सांगठनिक बैठक की थी जबकि हावड़ा के उलूबेरिया में सुनील देवधर ने सांगठनिक बैठक की है। नदिया के राणाघाट में विनोद तावड़े ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कोलकाता जोन के सांगठनिक पदाधिकारियों के साथ पोर्ट ट्रस्ट के गेस्ट हाउस में बैठक की। सूत्रों ने बताया कि 30 नवम्बर को अमित शाह बंगाल आ रहे हैं। इस बार संभवतः सिलीगुड़ी में वह संगठन की बैठक करेंगे। उसके बाद जल्द ही जेपी नड्डा बंगाल आएंगे जहां सांगठनिक बैठक होगी।

Leave a Reply