ASANSOLPANDESWAR-ANDAL

अपराधियों ने बोला धावा, किया लूटपाट

भाग रहे चोरों के साथ पड़ोसियों की हाथापायी

बंगाल मिरर, ओमी, अंडाल :   अपराधियों ने अंडाल थाना अंतर्गत मधुजोड़ कोलियरी 5-6 नंबर इलाके की तीन घरों में धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय घरों में कोई नहीं था। तीनों घरों के लोग घर में ताला मारकर बाहर गए थे। घर को बंद पाकर चोरों ने 2 मकानों का ताला तोड़, एवं एक में सेंधमारी कर घर में  घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

अपराधियों द्वारा की गयी सेंधमारी


बंद घर के भीतर से आवाज आने पर आस पड़ोस के लोगों ने शओर मचाया तो चोर भाग खड़े हुए। लोगों ने ने चोरो को पकड़ने की कोशिश की, इस दौरान उसकी चोरो से हाथापाई भी हुई, चोरो के हाथ मे कई सारे हथियार थे। ऐसे में हाथापाई के दौरान उसे चोट आई। वारदात के बाद लोगो ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पड़ोसियों ने फोन द्वारा मकान मालिक को भी इस घटना की सूचना दी। मकान मालिक के अनुसार उनके घर में नकद समेत लाखों को आभूषण थे। सभी घरों के भीतर अलमारियों के ताले टूटे दिखे एवं घर का सारा सामान बिखरा मिला। चूंकि तीनों घर के मालिक बाहर है ऐसे में कितने की चोरी हुई यह स्पष्ट रूप से कहना मुश्किल है। फिलहाल पुलिस घटना की तफ्तीश में जुटी है। वारदात के बाद इलाके के लोग भयभीत है।

Leave a Reply