ASANSOLKULTI-BARAKARNewsPolitics

संगठन मजबूती को लेकर बीजेपी की बैठक

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- नियामतपुर भाजपा सेन्ट्रल कार्यालय में कुल्टी मंडल – 4 के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष सत्यजीत दास जी की अध्यक्षता में प्रथम सेक्रेटियट सदस्यों के साथ बैठक रविवार देर शाम हुई।
जिसमें नवगठित सदस्यों को उनके पदों से अवगत कराया गया।


उसके बाद सभी सदस्यों को भाजपा के कमल युक्त भगवा उतरीय पहनाकर सम्मानित किया गया।
सभी सदस्यों में मिष्ठान वितरण करने के साथ विजयादशमी, दिवाली की शुभकामनाएं दिया गया।
सभी नवगठित सदस्यों ने अपना परिचय देकर अपने – अपने पदों पर जिम्मेदारी व ईमानदारी के साथ खरा उतरने व संगठन को मजबूत करने का आश्वासन दिया।
बैठक का कुशल संचालन आई टी सेल प्रमुख निर्मल गुप्ता मध्यदेशिया ने किया।


बैठक में वरिष्ठ सदस्यों में श्री महेश सिंह, डॉ इबरार, सुनील सरकार ने सभी मंडल – 4 के नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाइयां देते हुए संगठनात्मक टिप्स देकर मंडल को संगठित व मजबूत करने का मूलमंत्र देकर मार्ग दर्शन किया।

Leave a Reply