ASANSOLRANIGANJ-JAMURIAधर्म-अध्यात्म

दादा सरकार के 39 वें तीन दिवसीय उर्स में चादरपोशी की हुई शुरुआत

मजार पर चादरपोशी के लिए उमड़े दादा सरकार के दीवाने

बंगाल मिरर, जामुडिया: पश्चिम बंगाल आसनसोल के श्रीपुर में दादा सरकार के मजार पर तीन दिवसीय चादरपोशी की शुरुआत होते ही चादरपोशी करने के लिए दादा साहब के दोवनो की हुजूम उमड़ पड़ी देश मे चल रहे कोरोनाकाल को लेकर भले ही दादा सरकार के मजार पर प्रशासन द्वारा कई तरह की व्यवस्थाएँ और नियमों को लोगों को पालन करना पड़ रहा हो। उन नियमो से भले ही लोगों को कुछ परेशानियां हो रही हो पर दादा सरकार के दीवाने उन सभी परेशानियों को भूलकर दादा सरकार की खिदमत में लगे हुुए दिखाई पड़े ।

मानो वो दादा सरकार की इस खिदमत के लिए कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे हों दादा सरकार की खिदमत में उनकी हुजुर्गी में दादा सरकार के दीवानों ने उनके मजार पर चादरपोशी भी की जो पूरी रात चली दादा सरकार के खिदमत में मौजूद उनके कुछ दीवानों ने कहा के दादा सरकार के मजार पर उर्स के मौके पर तीन दिवसीय चादरपोशी होती है और उनकी इस चादरपोशी में बंगाल ही नही बल्कि झारखंड,बिहार और यूपी व दिल्ली तक के लोग यहाँ अपनी-अपनी मुरादें लेकर पहुंचते है जिन मुरादों को दादा सरकार मजार पर कदम रखते ही पूरी कर देते हैं यही कारण है के दादा सरकार के इस मजार के प्रति लोगों की दीवानगी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है

गद्दी नसी साईयाद शाह अल्लामा डॉक्टर मोहम्मद वालीउर रहमान ने दादा सरकार के चाहने वालों को उर्ष मोबारक कि बधाई दी

साईयाद शाह अल्लामा डॉक्टर मोहम्मद वालीउर रहमान के सहजादे साईयाद शाह इरफानुल रहमानी ने बताया कि कोरोना कि महामारी को देखते हुए दादा सरकार के जायरीनों के लिए लंगर का भी प्रबंध किया गया है ताकि आने वाले जायरीन को भूखा ना रहना पड़े।

Leave a Reply