ASANSOL

ACRT ने 10 लाख से बनाए 3 क्लास रूम

बंगाल मिरर, आसनसोल : सामाजिक संस्था एसीआरटी ACRT 322 की ओर से भारती शिशु प्रतियोगिता स्कूल पारबेलिया में निर्मित 3 क्लास रूम का उद्घाटन किया गया। क्लासरूम के निर्माण में 10 लाख रुपये खर्च हुआ है। इस नये क्लासरूम से 300 बच्चों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर कोलकाता से आए एरिया चेयरमैन अमित जैन, सुमित चांद, आइपीएसी जीत अग्रवाल, मनीष लखोटिया, एबीसी राजवीर कांभो, राहुल धानुका, एसीआरटी 322 के चेयरमैन अभिषेक शर्मा, सचिव नितिन खेमानी, सदस्य पंकज बैश्य, राहुल खारकिया, मुकेश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, मिथुन गोराई, विकास पारीक, आशीष कमाणी, नीरज मीहारिया, आकाश बंसल, डा सुमित आदि मौजूद थे।

Leave a Reply