ASANSOLKULTI-BARAKARधर्म-अध्यात्म

देव दीपावली पर जगमगाया शिल्पांचल

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : देव दीपावली और कार्तिक पुर्णिमा के सुअवसर पर वरिष्ठ भाजपा युवा नेता बिभास सिह के नेतृत्व में बराकर नदी तट पर 5 हजार एक दीपक प्रज्वलित किया गया इस अवसर पर श्री सिह ने कहा भगवान विष्नु चारमाह के बाद आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन सोकर उठते है और उनके सम्मान में देश के कोने कोने में हिन्दू लोग दिप प्रज्वलित करते है।

इस अवसर पर बराकर महिलाओं की संस्था अम्बे ग्रुप के सुषमा केडिया ,बेबी शर्मा ,नीति सरैया ,रचना शर्मा ,सविता शर्मा ,ओसा तुलशियान ,संगीता गोयल और उपस्थित भाजपा के लोगो ने संजुक्त रूप से गंगा माँता की आरती की बराकर नदी तट के बाबा जी घाट के चारो औऱ रंगोली तथा फूलो और रंगों से सजाया गया ऊक्त अवसर पर काफी संख्या में लोग नदी तट पहुच कर पूजा अर्चना किया इस अवसर पर अर्जुन अग्रवाल, जनार्धन यादव ,सुभाष केडिया,अरुण शर्मा,श्री राम सिह ,सुसील अग्रवाल ,नितिन तुलशियान,राजेश मंशा रामका,अमित लोहिया,अतुल केडिया ,अजय रजगड़िया, कुल्टी मण्डल एक के अध्यक्ष बबलू पटेल ,पवन मुरारका ,मनोज सरैया , सुनील भलोटिया,अजय मिश्रा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply