ASANSOLDURGAPURKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIA

कल से चलेंगी लोकल ट्रेनें, यात्रियों को पालन करना होगा निर्देश

डीआरएम ने लिया जायजा

बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल रेलवे स्टेशन मैं मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक सुमित सरकार ने अपने सभी ब्रांच के अधिकारी लोगों को लेकर आसनसोल रेलवे स्टेशन का जायजा लिया उनका मुख्य उद्देश्य है कि 2 तारीख से जितने भी लोकल और पैसेंजर ट्रेन चलाया जाएगा इसी को लेकर उन्होंने पूरे स्टेशन में घूम कर पैसेंजर की सुरक्षा उनकी सुविधा किस तरीका से वह प्रवेश करेंगे स्टेशन में वह सभी का उन्होंने जायजा लिया ।

inspection by drm
निरीक्षण करते डीआरएम सुमित सरकार एवं अन्य अधिकारी

उन्होंने बताया कि कोई भी यात्री अगर आसनसोल स्टेशन में प्रवेश करें तो मास्क पहनना जरूरी है उसके साथ उनका लगेज को सैनिटाइज किया जाएगा उनके हाथ को सैनिटाइज किया जाएगा ऑल स्टेशन के मुख्य द्वार पर सुरक्षा विभाग के कर्मचारी लोगों ने मेटल डिटेक्शन मशीन से उनका टेंपरेचर नापा जाएगा और जो सारे ट्रेन है ।

वह सभी ट्रेनों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अलग-अलग स्टीकर लगा दिया गया है जो यात्री को समझ में आए और सोशल डिस्टेंस का पालन करें उसके साथ साथ सभी टिकट काउंटरों को भी खोला जाएगा और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करके सभी पर यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराया जाएगा प्रत्येक दिन मेमो हो और लोकल ट्रेनों को सभी कोचों पर सैनिटाइज की व्यवस्था की गई है उन्होंने कहा है कि किसी प्रकार की पैसेंजर को दिक्कत का सामना करना ना पड़े उनकी हर सुविधा उनको मिलना चाहिए ।

उनके साथ उपस्थित अधिकारी लोग एडीआरएम मुकेश कुमार मीणा मंडल सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा सीनियर डिवीजनल कामर्शियल मैनेजर चितरंजन झा सीनियर डीएसटी अरविंद पड़ियाल ए ई एन क्वार्टर आप तो सरकार स्टेशन मैनेजर आरके सिंह प्रमोद सिंह आदि उपस्थित

Leave a Reply