ASANSOLLatestNationalNewsWest Bengal

गौ तस्करी में गिरफ्तार बीएसएफ कमांडेंट की जमानत खारिज

बंगाल मिरर, एस सिंह, क्राइम रिपोर्टर आसनसोल: भारत बांग्लादेश सीमा पर गौ तस्करी मामले में रिमांड पर गए बीएसएफ कमांडेंट सतीश कुमार की रिमांड अवधि पूरी होने पर बुधवार को आसनसोल सीबीआई अदालत में पेश किया जहां दोनो पक्षो को सुनने के उपरांत सीबीआई की जज जयश्री बनर्जी ने आरोपित की जमानत अर्जी निरस्त कर उसे 10 दिन की न्यायिक हिरासत में आसनसोल जेल भेज दिया। जहाँ आरोपित को फिर 11 दिसंबर 2020 को आसनसोल सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा ।

बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने दी दलील

बचाव पक्ष के वकील कुमार ज्योति तिवारी एवंग शेखर चंद्र कुंडू ने अदालत में अपनी दलील देते हुए बताया कि उनके मुवक्किल सतीश कुमार के खिलाफ सीबीआई कुछ भी प्रमाणित नही कर पायी उस लिए उन्हें जमानत पर छोड़ दिया जाए बचाव पक्ष ने अदालत को बताया कि दिसंबर 2015 से लेकर अप्रैल 2017 तक सतीश कुमार बीएसएफ के 36 वी बटालियन के कंपनी कमांडर थे जिस समय बीएसएफ ने 20 हज़ार गाय पकड़ा था एवं उसकी जब्ती सूची बनाकर उसे कस्टम्स को दे दिया था जहां कस्टम्स ने उन गायों को जंगीपुर में नीलामी कर दी थी लेकिन सीबीआई ने आज तक सतीश कुमार से एक पैसे की बरामदगी नही कर पाई नाही उनसे कुछ उगलवा पायी

सीबीआई के अधिवक्ता ने कहा गौ तस्करों को पहुंचाया गया लाभ

इधर बहस करते हुए सीबीआई के वकील राकेश सिंह ने सीबीआई अदालत को बताया कि साल 2015 से 2017 तक जब बीएसएफ कमांडेंट सतीश कुमार थे तभी इनके गौ तस्कर इनामुल हक एवंग गुलाम मुस्तफा तथा सिराजुल सेख से गहरे तालुकात थे ।

गौ तस्करो को लाभ पहुचाने के लिए 20 हज़ार गौ को पकड़ा गया था जिसे बाद में कमांडेंट एवंग कस्टम्स के मिली भगत से जंगीपुर में नीलामी की गई थी एवंग गौ तस्कर इनामुल हक के लोगों ने इन गायों की खरीदकर फिर बांग्लादेश भेज दिया था

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक गौ तस्करों ने प्रत्येक गाय के लिए बीएसएफ को 2 हज़ार एवं कस्टम्स को पांच सौ रुपया का भुगतान किया था एवं नीलामी में भी प्रत्येक गाय के पीछे 50 रुपया दिया था सीबीआई सूत्र के मुताबिक सतीश कुमार का पुत्र भुवन भास्कर ने साल 2017 में गौ तस्कर इनामुल हक के कंपनी मेसर्स हक इंडस्ट्रीज में कार्य के किया था तथा सतीश कुमार ने दो सादी की है एवंग उनके ससुर बादल कृष्णा सान्याल के बैंक खाता में 12 करोड़ 80 लाख रुपया पाया गया था सीबीआई ने बुधवार को अदालत को बताया कि आरोपित सतीश कुमार के पुत्र भुवन भास्कर को मंगलवार को कोलकाता के निज़ाम पैलेस में बुलाकर पूछताछ की गई एवं बीएसएफ के कई अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है तथा बीएसएफ डिपार्टमेंट से कागज़ात मांगे गए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *