ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

अधिकारी से लेकर राजनेता कर रहे निगरानी

जिलेभर में द्वारे द्वारे सरकार अभियान को लेकर उत्साह

बंगाल मिरर, आसनसोल: जनता तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पहल पर शुरू की गई द्वारे द्वारे सरकारी अभियान की निगरानी के लिए प्रशासनिक अधिकारी से लेकर राजनेता जुट गए हैं अभियान के पहले दिन ही खुद जिला शासक पूर्णेन्दु कुमार माजी एवं पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन ने विभिन्न इलाकों में कैंप का जायजा लिया। जामुड़िया बोरिंगडान्गा में उन लोगों ने प्रमाण पत्र भी बांटे । वहीं बुधवार को जिला आरटीए बोर्ड सदस्य प्रदेश सह तृणमूल सचिव भी शिवदासन दासु रानीगंज में चल रहे कैंप का जायजा लेने के लिए पहुंचे। नगर निगम के प्रशासक बोर्ड सदस्य पूर्ण शशि राय ने भी जायजा लिया।

द्वारे द्वारे सरकार
छात्रा को प्रमाण पत्र देते हुए पुलिस आयुक्त साथ में डीएम

Leave a Reply