LatestNewsWest Bengal

राज्य सरकार कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

जनवरी में मुख्यमंत्री ने किया 3 फीसदी डीए देने की घोषणा

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता ः राज्य सरकार कर्मचारियों के लिए खुशखबरी,
जनवरी में मुख्यमंत्री ने किया 3 फीसदी डीए देने की घोषणा। राज्य सरकारी र्मचारियों के फेडरेशन के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जनवरी महीने में 3% डीए का भुगतान किया जाएगा । उन्होंने कहा कि मैं कोई छल नहीं करती हूं मैं खुश रहती हूं या परेशान रहती हूं तो यह आप मुझे देखकर समझ जाएंगे। आप लोगों ने जो पत्र लिखा है वह मेरे दिल को छू गया है मेरे पास रुपए नहीं है केंद्र के पास ₹85 हजार करोड़ बकाया है। लेकिन मैं नहीं चाहते कि हमारे कर्मचारियों को ज्यादा परेशानी हो। वित्त मंत्री बीमार है उनके साथ बात नहीं हो पाई है प्रत्येक वर्ष जनवरी में कुछ न कुछ डीए की घोषणा की जाती है। इस वर्ष सीमित क्षमता के बीत 3 फीसदी डीए दिया जायेगा।

দুর্গাপুজার জন্য মমতার একগুচ্ছ উপহার
file photo mamata banerjee

गौरतलब है कि डीए को लेकर स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव ट्राइब्यूनल(सैट) ने सरकार को अविलंब डीए भुगतान करने का निर्देश दिया है। जिसके खिलाफ राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में अपील की है। वहीं हाईकोर्ट में आगामी 16 दिसंबर को मामले की सुनवाई होनी है।

Leave a Reply