ASANSOLRANIGANJ-JAMURIAधर्म-अध्यात्म

नींघा गुरुद्वारा में गुरुनानाक जयंती मनायी गई

बंगाल मिरर, मोहन सिंह, आसनसोल : नींघा गुरुद्वारा में गुरुनानाक जयंती मनायी गई जामुड़िया स्थित निघा गुरुद्वरा में रविवार को गुरुनानक साहेब जी का 551वा जन्म उत्सव मनाया गया। जहां पर गुरवाणी कीर्तन का आयोजन किया गया था। जिसमे रागी कुलबीर सिंह के जत्थे ने कीर्तन किया । गुरुद्वारा के ग्रन्थी और आसनसोल गुरुद्वारा के प्रधान ग्रंथी सुरजीत सिंह ने गुरुनानक साहेब जी के जीवनी के बारे में कथा की

निघा गुरुद्वरा प्रबंधक कमेटी के प्रधान राजा सिंह ने कहा कि आप सब संगत के सहयोग से सभी कार्य होते है। इसी तरह गुरु घर की हमलोग सेवा करते रहे बाद में सेंट्रल गुरुद्वरा प्रबंधक कमेटी के प्रधान तजिंदर सिंह को शिरोपा देकर सम्मानित किया। कमेटी के सदस्यों ने आसनसोल गुरुद्वरा के प्रधान अमरजीत सिंह और उनकी टीम को शिरोपा भेंट किया। सेंट्रल गुरुद्वरा प्रबंधक कमेटी के सचिव तरसेम सिंह, खालसा सेवा दल के दलविंदर सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर सिख समाज के लोग उपस्थित थे। लंगर का भी आयोजन किया गया।

Leave a Reply