ASANSOLASANSOL-BURNPUR

Asansol Club : बिस्वाल अध्यक्ष निर्वाचित, 100,से अधिक वोट से रौंदा

विस्तृत समाचार थोड़ी देर बाद


बंगाल मिरर, आसनसोल : 
शहर के प्रतिष्ठित आसनसोल क्लब Asansol Club में सोमनाथ बिस्वाल अध्यक्ष निर्वाचित, 100 से अधिक वोट से रौंदा। गौरतलब है कि शनिवार को गहमागहमी के बीच बंपर वोटिंग Election हुई। चुनाव कमेटी ने डा. जेके खंडेलवाल के नेतृत्व में शांतिपूर्ण ढंग से वोट संपन्न कराया। कोरोना से बचाव को लेकर सारे निर्देश पालन किये गये।  मुख् चुनाव अधिकारी डाक्टर जेके खंडेलवान, सह चुनाव अधिकारी सतीश सेठ और सुरेंद्र कमानी है। आसनसोल क्लब में कुल 608 मतदाता हैं। समाचार लिखे जाने तक कुल 448 वोट डाले जा चुके थे।

रविवार को दोपहर साढ़े तीन बजे से मतगणना की गयी । वहीं पहले ही शोभन नारायण बसु निर्विरोध सचिव तथा मुरारी लाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष निर्वाचित हो चुके हैं। वहीं अध्यक्ष पद पर सोमनाथ बिस्वाल की टक्कर मोनिंदर कुंद्रा से थी 

 

 

Leave a Reply