LatestNationalNews

Breaking : Babul Supriyo को मातृशोक

सुमित्रा बराल फाइल फोटो स्त्रोत फेसबुक

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता ः Babul Supriyo को मातृशोक। आसनसोल के सांसद सह केन्द्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो की माता सुमित्रा बराल का निधन दिल्ली एनसीआर के निजी अस्पताल में हो गया। उनके निधन से भाजपा समर्थकों में शोक की लहर है। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शोक व्यक्त किया। वहीं शिल्पांचल में भी भाजपा समेत विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने शोक प्रकट किया।

बाबुल सुप्रियो के सूत्रों ने बताया कि कुछ सप्ताह पहले ही उनकी मां को कोरोना संक्रमित होने पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उनके इलाज के बाद कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गयी थी। लेकिन उनके स्वास्थ्य में खास सुधार नहीं हो रहा था। बुधवार की देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनके निधन से बराल परिवार में गहरा शोक है। आसनसोल में 2014 एवं 2019 के चुनाव के दौरान उनकी मां बाबुल सुप्रियो के साथ ही थी। आसनसोल में भी उनके करीबियों में अरिजीत राय, सुधा देवी आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया। बंगाल मिरर की ओऱ से भी ईश्वर से प्रार्थना की जाती है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे तथा इस दुख को सहन करने की शक्ति बराल परिवार को दे।

Leave a Reply