ASANSOLASANSOL-BURNPUR

अपकार गार्डन बिजली कार्यालय में लगी आग

बंगाल मिरर, परितोष सान्याल, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत अपकारगार्डन स्थित बिजली WBSEDCL कार्यालय में शनिवार की दोपहर अचानक आग लगने से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय निवासी सुब्रतो घांटी उर्फ (मिठू घांटी), विनोद दुबे ने इसकी सूचना आसनसोल साउथ पीपी और दमकल को दी। सूचना पाकर मौके पर दमकल के एक इंजन और साउथ पीपी के पुलिस अपकार गार्डन बिजली कार्यालय में लगी आग पहुंचकर आग पर काबू पाया।

सुब्रतो घांटी ने बताया कि दोपहर के बाद कार्यालय बंद होने के समय सिक्यूरिटी गार्ड कार्यालय में ताला मार कर चला गया था। उसके कुछ ही देर बाद देखा गया कि ऊपर के खिड़की से धुंआ निकल रही है। उन्होंने तुरंत दमकल विभाग और साउथ पीपी पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर दमकल कर्मी पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना में जान मन की कोई नुकसान नहीं हुई है। कुछ कागजात और सामान जल कर नष्ट हुए हैं। सूत्रों के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी।

Leave a Reply