BusinessFEATUREDNational

यह नहीं किया तो भरना पड़ेगा 10 हजार जुर्माना

AADHAR को PAN से लिंक करे 31 मार्च तक

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : आधार कार्ड AADHAR एक बेहद जरूरी सरकारी डॉक्यूमेंट है । यह बात आप सभी जानते हैं कि पैनकार्ड PAN CARD का भी अपनी काफी महत्व है और अब इन दोनों से जुड़ी एक जरूरी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि सरकार के निर्देश के अनुसार पैन कार्ड को आधार से लिंक AADHAR LINK कराना अनिवार्य कर दिया गया है ।

मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक अब 31 मार्च 2021 तक इस काम को करने के लिए समय दिया गया है । टैक्स विभाग TAX DEPARTMENT के मुताबिक अगर 31 मार्च 2021 के बाद कोई निष्क्रिय एक पैनकार्ड PANCARD का इस्तेमाल करता पाया जाता है तो उस पर इनकम टैक्स एक्ट के तहत ₹10000 तक का जुर्माना लग सकता है। एक नोटिफिकेशन में कहा था कि 31 मार्च तक अगर पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक नहीं करवाते हैं तो पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा।

कैसे लिंक कर सकते हैं आधार को पैन से

सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं।


बाएं तरफ लिखे Quick links विकल्प के Link Aadhaar पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।


इसके बाद आपके सामने नया टैब खुलेगा। इसमें आपको PAN नंबर, आधार नंबर और आधार कार्ड में दर्ज नाम डालना होगा।


इसके बाद टर्म्स एंड कंडीशन को ओके करके एवं कैप्चा कोड भरकर आप इन दोनों दस्तावेजों को लिंक करा सकते हैं।


एक मैसेज से भी लिंक कर सकते हैं आधार-पैन


इसके लिए आपको अपने फोन में UIDPN टाइप करना है। इसके बाद स्पेस देकर अपना आधार नंबर और उसके बाद पैन नंबर दर्ज करना है।
उदाहरण के लिए UIDPAN<12-digit aadhaar><10-digit pan> लिखकर 567678 या 56161 पर भेजना है।
इसके बाद आयकर विभाग आपके दोनों नंबर को लिंक प्रोसेस में डाल देगा।

कैसे पता करें आधार-पैन लिंक है या नहीं?

सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं।
बाएं तरफ लिखे Quick links विकल्प के Link Aadhaar पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।


इस पेज पर सबसे ऊपर एक हाईपरलिंक होगा जिस पर अंग्रेजी में लिखा होगा आप पहले ही आधार लिंक करने का अनुरोध कर चुके हैं, तो स्टेटस जानने के लिए यहां क्लिक कीजिए।


इसके बाद अगला पेज खुलेगा यहां आपको अपना आधार और पैन नंबर भर के सबमिट करना होगा। इसके बाद आपको आधार-पैन लिंक स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी।

Leave a Reply