ASANSOLASANSOL-BURNPURBusiness

Steel Minister से फिनिश्ड स्टील उत्पादन का आयात कम करने की मांग

FK ग्रुप के एमडी ने लिखा पत्र

बंगाल मिरर, आसनसोल : एफके ग्रुप FK Group के मैनेजिंग डाइरेक्टर फ़िरोज़ ख़ान एफके ने  दुनिया का सबसे ज्यादा स्टील उत्पादन करने वाला दुनिया का दूसरा देश भारत है फिर भी यह दुर्भाग्य कि बात है के हम लोगो को अपने उपयोग के लिए बहुत सारा फिनिश्ड स्टील गूड्स को दूसरे देशों से आयात करना पड़ता है. अभी भी स्पेशल ग्रेड स्टील को दूसरे देशों से इम्पोर्ट करना पर रहा है.

आज भी बहुत सारी कंपनियां स्क्रैप और  ग्रेड मेटल्स(धातुओं) के रॉ मेटीरियल्स (कच्चा माल) को इम्पोर्ट कर रहे है। उन्होंने इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को पत्र लिख कर फिनिश्ड स्टील गुड्स के इम्पोर्ट (आयात) को कम करने के लिए अनुरोध किया है। क्यों कि हमारे देश में पर्याप्त रॉ मेटीरियल्स है और अब तकनीक और संसाधन का फ़ायदा उठाना होगा। 

Leave a Reply