ASANSOLLatestNewsRANIGANJ-JAMURIA

Raniganj में शुभेंदु के पोस्टर से मची खलबली

बंगाल मिरर, वरिष्ठ संवाददाता, रानीगंज –Raniganj में शुभेंदु के पोस्टर से मची खलबली। रानीगंज  में शुभेंदु अधिकारी के पोस्टर लगाया गया । पूरे इलाके में यह चर्चा विषय बनी हुई है। तृणमूल कांग्रेस के पूर्व पार्षद हिना खातून ने भाजपा समर्थकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि शुभेंदु अधिकारी का यह पोस्टर भाजपा कार्यकर्ताओं  ने लगाया है और तृणमूल कांग्रेस को नीचे दिखाने का राजनीतिक षड्यंत्र  हैं,।

।वहीं दूसरी ओर इस विषय में भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेश मंडल का कहना है कि तृणमूल द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है वे लोग जनता के हित के लिए कार्य कर रहे हैं,परंतु तृणमूल कांग्रेस दिन प्रतिदिन भाजपा पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रही है। तृणमूल कांग्रेस की खामियां को स्वयं तीन मूल कांग्रेस के नेता ही जग जाहिर कर रहे हैं हम लोग तो जनता के लिए हैं और जनता का ही काम करेंगे। इसमें कोई दो मत नहीं है अनेकों कार्यकर्ता फिर मूल छोड़कर हमारे भाजपा के दामन थाम रहे हैं क्योंकि आज भाजपा के कार्यक्रम से लोग मैं भरोसा बड़ी है।

Leave a Reply