ASANSOLKULTI-BARAKARLatest

अभिजीत हटे बंगध्वनि यात्रा टीम से

अभिजीत आचार्य
अभिजीत आचार्य

बंगाल मिरर, कुल्टी ः अभिजीत हटे बंगध्वनि यात्रा टीम से। तृणमूल कांग्रेस के लिए पश्चिम बर्द्धमान जिले में मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है। तृणमूल कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी बगावती तेवर अपनाये हुए हैं। उनके करीबी शुभेंदु अधिकारी का गुणगान कर रहे है। अब उनके ही करीबी ने कुल्टी विधानसभा की बंगध्वनि यात्रा टीम से खुद को अलग कर लिया है। इसके बाद से राजनीतिक अनिश्चितता और गहराती जा रही है।

अभिजीत आचार्य ने पूर्व उपमेयर तबस्सुम आर पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को बंगध्वनि टीम से हटने की बात कही। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि वह खुद को फिरहाद हाकिम की बहन बताती हैं और उनपर अन्य आरोप भी लगाये। जिसके जवाब में पूर्व उपमेयर तबस्सुम आरा ने कहा कि एक पूर्व पार्षद के बात को वह तवज्जो नहीं देना चाहती है। उन्हें पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उस पर कार्य करेंगी।

Leave a Reply