ASANSOL-BURNPURBusinessRANIGANJ-JAMURIA

इस्पात मंत्री ने किया दौरा, पीबीडीसीसीआई ने दिया ज्ञापन

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर ः केंद्रीय इस्पात मंत्री Steel Minister धमेंद्र प्रधान Dharmendra Pradhan शुक्रवार सुबह आसनसोल पहुंचे। वह अंडाल हवाई अड्डे पर उतरे, वहां से वह आसनसोल के आईएसपी सेल कार्यालय पहुंचे।  सेल अधिकारियों के साथ बैठ किया। इसके बाद प्लांट का दौरा किया। पत्रकारों के जबाब में उन्होंने कहा कि में बर्नपुर के सेल आईएसपी वर्ष 2015 में आधुनिकीकरण किया गया था। उन्होंने कहा कि इस वर्ष लाभ पर जोर दिया जाएगा। वहीं उन्होंने दुर्गापुर अलॉय स्टील प्लांट के संबंध में कहा कि अभी कुछ नहीं किया जाएगा।अभी जैसा चल रहा है, वैसे ही चलेगा।

PBDCCI का प्रतिनिधिमंडल इस्पात मंत्री से मिला

पश्चिम बर्द्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज PBDCCI का प्रतिनिधिमंडल इस्पात मंत्री से सेल आईएसपी दौरे के दौरान मिला। इस दौरान पीबीडीसीसीआई के अध्यक्ष वीके ढल्ल, महासचिव जगदीश बागड़ी, पवन गुटगुटिया आदि मौजूद थे। जगदीश बागड़ी ने बताया कि स्टील क्लस्टर पालिसी को लागू किया जाये। इससे इस अंचल में नये उद्योग लगेंगे। इसके साथ ही शिल्पांचल में लौह व इस्पात उद्योगों को लौह अयस्क की कमी से हो रही परेशानी की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने कहा कि इस्पात मंत्री को बताया कि गयी अंचल के करीब 50 लौह इस्पात उद्योर है, जो लौह अयस्क की कमी से परेशानी में हैं। इस समस्या का जल्द समाधान किया जाये।

Leave a Reply