ASANSOL

क्रिसमस का तोहफा दिया अभिजीत घटक ने

बंगाल मिरर, आसनसोल : क्रिसमस का तोहफा दिया अभिजीत घटक ने। बुधवार की शाम आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 50 के लोअर चेलीडांगा के संतोष मैदान इलाके में नगरनिगम की ओर से लगाये गये हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक ने किया। इस मौके पर अभिजीत घटक ने कहा कि इस इलाके के लोगों द्वारा काफी दिनों से यहां हाई मास्ट लाइट लगाने की मांग की जा रही थी। क्रिसमस से पहले इसे पूरा कर दिया गया।   गौरतलब हैै कि यह इलाका ईसाई बहुल क्षेत्र है क्रिसमस से पहले लाइट लगने से लोगों में खुशी का माहौल है।

अभिजीत घटक क्रिसमस

Leave a Reply