LatestNewsWest Bengal

तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या , आरोप भाजपा पर


बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता ः पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा की घटनाें विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ती ही जा रही है। ताजा घटना कूचबिहार जिले के तूफानगंज की है। यहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता कर दी गयी। उसकी पहचान खालिक मित्रा (70) के तौर पर हुई है। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घर से उठाकर मौत के घाट उतारा है। गुरुवार सुबह तूफानगंज के दो नंबर ब्लॉक स्थित सिंगमारी इलाके में स्थानीय लोगों ने खेत में पड़े शव को देखकर पुलिस को सूचना दी थी। शव के पास ही एक चाकू और भाजपा का झंडा पड़ा हुआ था।

इसी के आधार पर तृणमूल कांग्रेस आरोप लगा रही है कि खालिक मित्रा को घर से उठाकर भाजपा के लोगों ने मौत के घाट उतारा है। पार्टी का कहना है कि भाजपा की जनसभा में शामिल होने के लिए वह नहीं गए थे इसलिए उन्हें मौत के घाट उतारा गया है। हालांकि भाजपा ने इन आरोपों को नकार दिया है। भाजपा की ओर से कहा गया है कि तृणमूल की आपसी गुटबाजी में हत्या हुई है और पुलिस को बरगलाने के लिए मौके पर भाजपा का झंडा रख दिया गया है।

Leave a Reply