ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

BJP कार्यालय पर चला बुलडोजर किया ध्वस्त, तृणमूल पर आरोप

बंगाल मिरर, आसनसोल :BJP कार्यालय पर चला बुलडोजर किया ध्वस्त, तृणमूल पर आरोप। पुलिस की मौजूदगी में गुरुवार रात बाराबनी के गौराण्डी हाटतला में भाजपा के कार्यालय पर चला बुलडोजर किया ध्वस्त । इलाके के भाजपा नेता अरिजीत राय ने दावा किया कि तृणमूल के नेतृत्व में उपद्रवियों ने तृणमूल कांग्रेस के नेता असित सिंह के नेतृत्व में पुलिस की उपस्थिति में तोड़ फोड़ की। दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस ने जानकारी दी कि उनका कोई भी समर्थक इस घटना में शामिल नहीं था। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव व्याप्त है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत की। पुलिस का कहना है कि वहां कोई पार्टी कार्यालय नहीं था वहां एक खाली घर था टूटा फूटा । जो सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना हुआ था

Leave a Reply