BusinessRANIGANJ-JAMURIA

Raniganj चैंबर कोषाध्यक्ष गिरिजा शंकर क्याल का निधन

बंगाल मिरर, वरिष्ठ संवाददाता, रानीगंज: रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के पिछले 2 वर्ष के कोषाध्यक्ष गिरिजा शंकर क्याल का निधन आनंदलोक अस्पताल में दिल के दौरे से हुआ । गिरजा शंकर क्याल पिछले 2 वर्षों से रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहे थे। वह एक जाने-माने व्यवसाई एवं एवं समाजसेवी थे एवं अपने कार्यों और व्यवहार के द्वारा वह समाज में एक विशिष्ट स्थान रखते थे।

File photo

उनके निधन से व्यवसायिक हलकों में शोक का माहौल है । रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री संदीप भालोटीया, कार्यकारी अध्यक्ष संजय डालमिया, उपाध्यक्ष सुनील गनेड़ीवाला, महासचिव उज्जवल मंडल , महेश खेड़िया, बाबूलाल सोमानी , हरि सोमानी , विनोद गुप्ता, शंकर केजरीवाल , रामकुमार सारडा एवं अन्य कई व्यवसायियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया एवं उनको श्रद्धांजलि दी। बोरो दो के प्रशासक श्री पूर्ण शशि राय ने गिरिजा शंकर क्याल के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की और उनके निधन को व्यवसायिक समाज के लिए एक बड़ी क्षति बताया।

Leave a Reply