ASANSOL

Breaking : रेलपार में तालाब में शव मिलने से सनसनी

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल ः Breaking : रेलपार में तालाब में शव मिलने से सनसनी। सोमवार की सुबह आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के रेलपार शेर तालाब इलाके के तालाब में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई । सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मौके पर कांग्रेस नेता एसएम मुस्तफा समेत अन्य लोग पहुंचे थे। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। बताया जाता है कि रविवार की रात इलाके में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। उसी दौरान पुलिस की छापेमारी की थी, जहां से जुआड़ी भागे थे । अब मृत युवक उन्हीं में से है या कोई और इसकी छानबीन कर रही है। मृतक के पास से मोबाइल एवं रुपये भी बरामद हुए।

Leave a Reply