ASANSOLLatest

लाला का सहयोगी रत्नेश भगोड़ा घोषित

7 तक हाजिरी नहीं तो जब्त होगी संपत्ति

बंगाल मिरर, एस सिंह, क्राइम रिपोर्टर : आसनसोल सीबीआई (CBI) विशेष अदालत ने कोयला तस्करी के सरगना लाला (LALA) के सहयोगी रत्नेश वर्मा को भगोड़ा घोषित कर दिया है। गुरुवार को अधिकारियों ने बड़तोड़िया स्थित उसके घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है। उसे 11 फरवरी को आसनसोल सीबीआई विशेष अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है। बताया जाता है कि अगर वह निर्धारित तिथि को हाजिर नहीं होता है, तो उसकी संपत्ति के कुर्की व जब्ती की प्रक्रिया शुरु होगी।

 

also read : शाह के दौरे के साथ ताबड़तोड़ छापेमारी से हिला बंगाल

Also Read : छापेमारी टीम पर हुआ था हमला, एक गिरफ्तार, रत्नेश एवं राकेश फरार

Leave a Reply