ASANSOLधर्म-अध्यात्म

मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल ः शिल्पांचल में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। टी रोड स्थित बड़ा मुख्य डाकघर के पास महावीर स्थान मंदिर में महावीर स्थान सेवा समिति की ओर से मकर संक्रांति के उपलक्ष में सैकड़ों लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर प्रसाद के रूप में खिचड़ी भोग खिलाया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम के प्रशासक बोर्ड चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी, समजासेवी जगदीश प्रसाद केडिया, पूर्व पार्षद उमा सराफ, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव शंभूनाथ झा, हिन्दी सेल के जगदीश शर्मा, महावीर शर्मा , समिति के सचिव अरुण शर्मा, मुन्ना शर्मा, गोविंद शर्मा, शिव प्रसाद वर्मन, सुदीप अग्रवाल, मुकेश शर्मा, अभिषेक वर्मन, किरण गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं डीआरएम कार्यालय में भी खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया। जिसमें डीआरएम सुमित सरकार, एडीआरएम एमके मीना समेत अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी शामिल हुए। वहीं मकर संक्रांति पर दामोदर नदी में पुण्य स्नान के लिए भीड़ उमड़ी.

Leave a Reply