KULTI-BARAKAR

पहला टीका लेने पर सम्मानित हुए दिब्येन्दु

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- अपने जन्मदिन पर आसनसोल नगरनिगम प्रशासक बोर्ड सदस्य द्वारा कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लेकर कुल्टी केंदुआ हाई स्कूल दुआरे दुआरे सरकार शिविर में पहुचने पर जोरदार स्वागत किया गया ।


केंदुआ हॉइ स्कूल में नगरनिगम प्रशासक बोर्ड सदस्य दिवेन्दु भगत को सर्वप्रथम कुल्टी ने नागरिकों ने लड्डू खिलाकर स्वागत किया और लोगो मे मिठाइया बांटी गई । साथ ही सभी लोगो ने दिवेन्दु भगत को जन्मदिन के साथ आसनसोल में प्रथम कोरोनॉ वैक्सीन लेने पर बधाइयां दिया ।


इस अवसर पर दिवेन्दु भगत ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली व्यक्ति हु की मेरे जन्मदिन के दिन मुझे आसनसोल में प्रथम व्यक्ति के रूप में कोरोनॉ वैक्सीन लेने का मौका मिला ।
वही कोरोना वैक्सीन को लेकर इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई, पूरे देश के साथ आसनसोल में भी कोरोना का टीकाकरण शुरू हो गया । आसनसोल के सुकांत मैदान कार्यालय में पहला टीका लेने का मौका मिला ।

आसनसोल से कुल्टी केंदुआ हॉइ स्कूल दुआरे दुआर सरकार शिविर के निरीक्षण के लिए पहुँचे दिवेन्दु भगत का भब्य स्वागत किया गया और लोगो ने शुभकामना दी । दिवेन्दु भगत को शुभकामना दिया ।

Leave a Reply