ASANSOL

Asansol होलसेल मार्केट को शहर से बाहर ले जाये ः शंभूनाथ

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल ः Asansol होलसेल मार्केट को शहर से बाहर ले जाये । आसनसोल बाजार की थोक सब्जी और फल बाजार आसनसोल के स्वच्छता अभियान में सबसे बड़ी बाधा है। उक्त बातें आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शम्भूनाथ झा ने कही। उन्होंने कहा कि जगह की कमी के कारण सब्जियों और फलों के थोक व्यापारी भी परेशान हैं।

उन्होंने ने बुधवार को इसे लेकर जिला शासक पूर्णेन्दु माजी को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जिला शासक से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द बाईपास के किनारे कुछ जगह चिन्हित करके सब्जी और फलों के थोक बाजार को स्थापित करने की व्यवस्था करें। ज्ञापन की एक कॉपी निगमायुक्त नितिन सिंघानिया को भी दिया गया। गौरतलब है कि 5 साल पहले तत्कालीन मेयर जितेन्द्र तिवारी ने इस दिशा में पहल की थी, लेकिन बाद में यह ठंडे बस्ते में चला गया।

Shambhu_Jha
Shambhunath Jha

Leave a Reply