ASANSOLASANSOL-BURNPUR

मंत्री अरुप के साथ मंत्री मलय, विधायक जितेन्द्र

बर्नपुर गुरुद्वारा के तोरण द्वार का उद्घाटन

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: मंत्री अरुप के साथ मंत्री मलय, विधायक जितेन्द्र। बर्नपुर गुरुद्वारा के तोरण द्वार का उद्घाटन राज्य के मंत्री अरूप विश्वा्स ने किया। यहां राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, विधायक जितेन्द्र तिवारी समेत गुरुद्वाराा कमेटी के लोग बड़ी संख्याा में मौजूद थे।

मंत्री अरुप

गौरतलब है कि जब जितेंद्र तिवारी मेयर थे। तभी तोरण द्वार का शिलान्यास किया गया था । वहीं वर्तमान परिस्थिति में अरुप विश्वास के दौरे को लेकर भी राजनीतिक हलकों में चर्चा है। क्या अरुप विश्वास शिल्पांचल में तृणमूल कांग्रेस नेताओं के बीच जमी राजनीतिक बर्फ पिघला पायेंगे।

Leave a Reply