KULTI-BARAKAR

SAIL स्थापना दिवस पर गौरव दिवस

बंगाल मिरर, कुल्टी: कुल्टी सेल SAIL स्थापना दिवस के अवसर पर सेल ग्रोथ वर्क्स द्वारा
रविवार को गौरव दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर सेल ग्रोथ वर्क्स द्वारा रोड रेस सहित बिभीन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


इस अवसर पर सेल ग्रोथ वर्क्स के मुख्य महाप्रबंधक सीएन भटाचार्य ने सेल के स्थापना दिवस पर अपना उदगार व्यक्त करते हुए सेल कर्मियो एवम उनके परिवार को बधाई दिया ।

SAIL स्थापना दिवस
SAIL स्थापना दिवस


इस अवसर पर सेल ग्रोथ वर्क्स के महाप्रबंधक आरएस महावर द्वारा कुल्टी कारखाने के बिकाश पर बनाया गया वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया ।
इस अवसर पर रोड रेस का आयोजन किया गया जिसे सीजीएम चंद्रनाथ भटाचार्य ने झंडा दिखाकर रवाना किया ।


कोरोना के कारण रोड रेस के दौरान सभी सुरक्षा नियमो का पालन किया गया । रोड रेस में कुल्टी सेल ग्रोथ वर्क्स के सीआईएसएफ जवानों के साथ सेल ग्रोथ के कर्मि , अधिकारियो एवम सीआईएसएफ के जवानों ने हिस्सा लिया ।


कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन सेल ग्रोथ वर्क्स कर्मी रवि शंकर चौबे ने किया ।
रोड रेस के दौरान पाँच सफल धावकों को सम्मानित किया गया ।


जिनमे प्रथम स्थान प्राप्त सीआईएसएफ के जवान विनोद कुमार को सीजीएम चंद्रनाथ भटाचार्य , द्वितीय स्थान प्राप्त बी मल्लिक को सीआईएसएफ के सहायक समदेष्टा आरके चुरिया, तृतीय स्थान पर रहे सब इंस्पेक्टर यशपाल सिंह को महाप्रबंधक एन अरविंद , चतुर्थ स्थान प्राप्त सेल ग्रोथ कारखाना के कर्मी गणेश कुमार को महाप्रबंधक डी घोष एवम पांचवे स्थान पर सफल
जवान आर विनोद कुमार को महाप्रबंधक राधेश्याम महावर एवम डीजीएम एन ईश्वर ने संजुक्त रूप से पुरष्कार देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर मुख्य चिकितसा पदाधिकारी एस मिश्रा,
सहित सेल ग्रोथ वर्क्स कर्मियो एवम सीआईएसएफ यूनिट के जवान विशेषरूप से मौजूद थे ।

Leave a Reply