LED से जगमगाया वार्ड 27
धर्म नहीं विकास की राजनीति करती तृणमूल led उद्घाटन के दौरान कहां मंत्री ने
बंगाल मिरर, आसनसोल :LED से जगमगाया वार्ड 27। आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 27 में 42 लाख रुपए से लगाए गए एलइडी स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन रविवार की शाम किया गया।
रामकृष्ण डंगाल स्थित दक्षिण धादका फ्री प्राइमरी स्कूल में आयोजित समारोह में राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक, आसनसोल- दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन तापस बनर्जी, आसनसोल नगर निगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी, बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक एवं पार्षद दीपक साव ने संयुक्त रूप से स्विच दबाकर का उद्घाटन किया।
इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस धर्म नहीं बल्कि विकास और जनता के लिए राजनीति करती है। राज्य में मां माटी मानुष की सरकार ने बिना भेदभाव 10 साल में सभी के लिए काम किया है। आज जन्म से लेकर मृत्यु तक के लिए सरकार द्वारा योजनाएं चलाई जा रहे हैं । जिसका लाभ राज्य की करोड़ों जनता को मिल रहा है ।