ASANSOL

LED से जगमगाया वार्ड 27

धर्म नहीं विकास की राजनीति करती तृणमूल led उद्घाटन के दौरान कहां मंत्री ने

बंगाल मिरर, आसनसोल :LED से जगमगाया वार्ड 27आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 27 में 42 लाख रुपए से लगाए गए एलइडी स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन रविवार की शाम किया गया।

रामकृष्ण डंगाल स्थित दक्षिण धादका फ्री प्राइमरी स्कूल में आयोजित समारोह में राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक, आसनसोल- दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन तापस बनर्जी, आसनसोल नगर निगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी, बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक एवं पार्षद दीपक साव ने संयुक्त रूप से स्विच दबाकर का उद्घाटन किया।

Led
LED का उद्घाटन

इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस धर्म नहीं बल्कि विकास और जनता के लिए राजनीति करती है। राज्य में मां माटी मानुष की सरकार ने बिना भेदभाव 10 साल में सभी के लिए काम किया है। आज जन्म से लेकर मृत्यु तक के लिए सरकार द्वारा योजनाएं चलाई जा रहे हैं । जिसका लाभ राज्य की करोड़ों जनता को मिल रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *