ASANSOLLatest

Breaking : CBI Court ने जारी किया विनय मिश्रा का गिरफ्तारी वारंट

बंगाल मिरर, एस सिंह( क्राइम रिपोर्टर ), आसनसोल : Breaking : CBI Court ने जारी किया विनय मिश्रा का गिरफ्तारी वारंट। आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत ( Asansol CBI SPECIAL Court) ने गौ तस्करी (Cow smuggling) मामले में बिनय मिश्रा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 

CBI सूत्रों के अनुसार उन्हें तीन बार नोटिस जारी किया गया था।  वह समय-समय पर अनुपस्थित रहता था।  सीबीआई के एक सूत्र के मुताबिक, विनय मिश्रा फरार हैं। उनसे न ही फोन पर संपर्क हो रहा , न ही उनका सुराग मिल रहा है।  उनके भाई बिकास मिश्रा से पूछताछ की गई लेकिन सीबीआई को उनकी जानकारी नहीं मिल पाया।  जांच में बार-बार बिनय मिश्रा का नाम सामने आ रहा है।

सीबीआई सूत्रों का कहना है कि विनय मिश्रा ने खुद तीन बार नोटिस मिलने पर जवाब दिया था कि वह सीबीआई के सामने हाजिर होंगे लेकिन वह अंतिम बार 19 जनवरी को भी अपने दिए तिथि पर हाजिर नहीं हो पाए।

गौरतलब है कि कोयला तस्करी के मामले में इसी तरह लाला एवं नव रत्नेश वर्मा के हाजिर नहीं होने के बाद उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया गया है।

Leave a Reply