ASANSOL

एटक नेता के निधन से शोक

बंगाल मिरर, आसनसोलः एटक से संबंध कोलियरी मजदूर सभा के कल्ला शाखा के नेता जगन्नाथ राय का निधन शुक्रवार को हो गया । उनके निधन से सीएमएस समर्थकों में शोक की लहर है । उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सीएमएस से केंद्रीय सचिव रमेश सिंह समेत अन्य नेतागण पहुंचे थे । सीएमएस महासचिव आरसी सिंह ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। रमेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अचानक हार्ट अटैक आने से जगन्नाथ राय का निधन हो गया उनके निधन से संगठन को अपूरणीय क्षति हुई है।

Leave a Reply