LatestWest Bengal

IPS हुमायूं कबीर ने दिया इस्तीफा गौरव शर्मा बनने चंदननगर के सीपी

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता: IPS हुमायूं कबीर ने दिया इस्तीफा गौरव शर्मा बनने चंदननगर के सीपी। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त हुमायूं कबीर में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है । वही उनके जगह पर गौरव शर्मा को चंदन नगर का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया ।

Humayu kabir file photo

चुनाव के ठीक पहले अचानक पुलिस अधिकारी द्वारा छिपा दिया जाना चर्चा का विषय बन गया है। कुछ माह पहले ही उनकी पत्नी अनिंदिता दास कबीर तृणमूल में शामिल हुई थी । अब संभावना जताई जा रही है कि हुमायूं कबीर भी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं । हालांकि इस संबंध में अभी उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

Leave a Reply