LatestNationalNewsWest Bengal

राजीव, वैशाली समेत बागी तृणमूल नेता मिले शाह से, bjp में हुए शामिल

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता:राजीव, राजीव, वैशाली समेत बागी तृणमूल नेता मिले शाह से, bjp में हुए शामिल राज्य के पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी के साथ शनिवार को दिल्ली जाकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की उनमें बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष दिगंवत जगमोहन डालमिया की बेटी व तृणमूल विधायक वैशाली डालमिया, हुगली के उत्तरपारा से विधायक प्रबीर घोषाल तथा हावड़ा के पूर्व मेयर रथीन चक्रवर्ती  शामिल हैं।इनके साथ नदिया के शांतिपुर से पूर्व तृणमूल विधायक पार्थ सारथी चट्टोपाध्याय व एवं बांग्ला अभिनेता रुद्रनील घोष भी साथ में थे।

दिल्ली में अमित शाह के साथ बागी तृणमूल नेता

गौरतलब है कि , शाह शुक्रवार देर रात की बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर आने वाले थे जिस दौरान इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने की बात थी। लेकिन, शाह का बंगाल दौरा अचानक रद होने के बाद तृणमूल के बागी नेताओं को शनिवार को विशेष चार्टर्ड विमान से कोलकाता से दिल्ली बुलाया गया।  रविवार को हावड़ा में होने वाली सभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इन सभी को औपचारिक तौर पर भाजपा में शामिल कराएंगी।

Leave a Reply