ASANSOL-BURNPUR

इस्को बाईपास पर हादसा, मां-बेटा जख्मी

बंगाल मिरर, बर्नपुर: इस्को बाईपास पर हादसा, मां बेटा जख्मी। हीरापुर थाना अंतर्गत बनपुर से कुल्टी जाने वाली इसको बाईपास पर शनिवार देर शाम हुए सड़क हादसे में मां बेटे जख्मी हो गए । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाईपास पर लोगों की सुविधा के लगा हाई मास्ट लाइट बंद था और सड़क पर भारी वाहनों की कतार लगी हुई थी ।

उसी दौरान पटमोहना निवासी युवक सुकुल हेंब्रम अपनी मां को लेकर बाइक पर जा रहा था। अंधेरा होने के कारण उसने डंपर को पीछे से टक्कर मार दी । इसके बाद मां बेटा छिटक कर सड़क के किनारे जा गिरे। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ना पाकर पुलिस मौके पर आई और दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई।

Leave a Reply