KULTI-BARAKAR

वार्ड 63 की सभी सड़कों का होगा निर्माण : तबस्सुम आरा

बंगाल मिरर,कुल्टी : आसनसोल नगर निगम के कुल्टी के 63 नंबर वार्ड स्थित सियाल डंगाल वेलफ़ेयर सेंटर सड़क निर्माण का कार्य का शुभारंभ शुक्रवार को आसनसोल नगरनिगम प्रशासक बोर्ड की सदस्य तबस्सुम आरा द्वारा शुभारम्भ किया गया ।


सड़क निर्माण कार्य का पुरोहित राधेश्याम चौबे एवम शिवदास मुखर्जी द्वारा बैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर एवम स्थानीय हाजी इकबाल द्वारा फातिया एवम दुआ पढ़कर किया गया । इस अवसर पर तब्बशुम आरा ने नारियल फोड़ कर एवम सड़क पर गैता से खुदाई कर सड़क निर्माण का शुभारंभ किया ।

तब्बशुम आरा ने बताया की
कुल्टी सियालडंगाल वेलफ़ेयर सेंटर से कुल्टी स्टेशन मोड़ , टीबी हॉस्पिटल रोड सहित 63 नंबर वार्ड के सभी छोटी बड़ी रास्ते एवम सड़क का निर्माण किया जाएगा ।
इस अवसर पर पुरोहित राधेश्याम चौबे, सिबदास मुखर्जी, समाजसेवी असलम उर्फ टिंकू खान, कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे,
हाजी इकबाल, हाजी आलम, मो ताहिर, पंकज राम, एवम सुनील सिंह सहित स्थानीय लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply