युवा उद्योगपति नितेश शर्मा को डॉक्टरेट की उपाधि
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल-दुर्गापुर शिल्पांचल के विशिष्ट युवा उद्योगपति एवं श्रीमॉ गुप् के
चेयरमेन नितेश शर्मा
को रॉयल अमेरिकन विश्व विधालय
की ओर से कोलकाता के , जे डब्ल्यू
मेरियट होटल में एक व्यवसाय सम्मेलन
के दौरान डॉक्टरेट ( इंटरनेशनल मार्केटिंग ) की उपाधि दिये जाने से
पुरे क्षेत्र में खुसी अौर गर्व है।
नितेश शर्मा के चाचा उद्योगपति
विजय कुमार शर्मा ने . खुुशी ज़ाहिर
करते हुये कहा कि उनके भतीजे ने
ना केवल उनके परिवार का बलिक
पुरे शिल्पपांचल एवं राज्य का नाम
रौशन किया है।, यह हमारे और हमारे
परिवार के लिये बहुत गर्व की बात है।