ASANSOL

CM ने सिद्धू-कानू की प्रतिमा का उद्घाटन किया

बंगाल मिरर, आसनसोल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार दोपहर बजे सिद्धू-कानू मुर्मू SBSTC बस टर्मिनस आसनसोल कालीपहाड़ी में सिद्धू-कानू की प्रतिमा का  नेताजी इंडोर स्टेडियम से वर्चुअल मोड में उद्घाटन किया। इस मौके पर पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन,  जिला शासक पूर्णेंदु माजी, अतिरिक्त जिला शासक (जी) डा. अभिजीत शेवाले, विधायक सह एडीडीए चेयरमैन तापस बंदोपाध्याय, विधायक जितेंद्र तिवारी, आसनसोल नगरनिगम के  प्रशासक चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी, बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक, टीएमसी नेता मनोज रजक, मुकेश झा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

सिद्धू-कानू

Leave a Reply