PANDESWAR-ANDAL

पांडेश्वर में स्कूलों को दिए गए कंप्यूटर

बंगाल मिरर, पांडेश्वर: पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र में विधायक जितेंद्र तिवारी ने सक्रियता बढ़ा दी है। मंगलवार को जहां स्कूलों को इसीएल के सहयोग से कंप्यूटर बांटे । वहीं शाम में लाउदोहा में महिला कार्यकर्ताओं को लेकर सभा की।

इसीएल सोनपुर बजारी एरिया में सीएसआर के तहत सरकारी स्कूलों को 76 कंप्यूटर दिया गया . इस अवसर पर विधायक जितेन्द्र तिवारी , महाप्रबंधक सोनपुर बजारी आरके श्रीवास्तव , एरिया कार्मिक प्रबंधक अबीर मुखर्जी , सीएसआर अधिकारी अभिषेक दुधवाल , पांडवेश्वर पंचायत समिति अध्यक्ष मदन बाउरी , संयुक्त बीडीओ संदीप मजुमदार , युवा तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संजय यादव , जामुड़िया और पांडवेश्वर के स्कूल एसआई तथा अन्य सदस्यगण मौजूद रहे .

स्कूल के प्रधानाध्यापकों को विधायक जितेन्द्र तिवारी और सोनपुर बजारी के महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव के हाथों कंप्यूटर प्रदान किया गया . सोनपुर बजारी क्षेत्र के तहत आनेवाले 38 स्कूलों को 76 कंप्यूटर दिया गया . इस अवसर पर सोनपुर बाजारी महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव ने कहा कि युग के हिसाबसे बच्चों को उन्नति के मार्ग पर ले जाने हेतु हमलोगों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को बुलाकर कंप्यूटर प्रदान किया ।

विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भूमिका अहम : जितेंद्र तिवारी

वहीं शाम में फरीदपुर (लावदोहा) ब्लॉक अंतर्गत नाचन थीम पार्क में म प्रतापपुर अंचल महिला तृणमूल कांग्रेस द्वारा कर्मी सम्मेलन का आयोजन किया गया।

सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में विधायक जितेंद्र तिवारी उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए महिला कार्यकर्ताओं को अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया। सम्मेलन में इलाके की करीब एक हजार महिला कर्मी शामिल हुयीं। इस अवसर पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी, महिला तृणमूल कांग्रेस की प्रखंड अध्यक्ष क्षमा दलाल आदि उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *