RANIGANJ-JAMURIA

बाबा तिलका माझी के जयंती पर रैली

बंगाल मिरर, जामुड़िया : बाबा तिलका माझी के 272 जयंती के अवसर पर आदिवासी युवा गोष्ठी संस्था के तरफ से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। जहाँ लगभग पांच हज़ार आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए ये रैली जामुड़िया के खास केंदा फुटबाल मैदान इलाके से शुरू होकर न्यू केंदा पुलिस फाडी मैदान मे समाप्त हुआ जहाँ सभा किया गया ।

इस रैली मे मुख्य रुप से उपस्थित थे पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष रुपेश यादव, जामुड़िया विधानसभा तृणमूल कांग्रेस कोर्डिनेटर अभिजीत घटक, ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष सुकुमार भटाचार्य,सहित तमाम स्थानीय लोग मौजूद थे। इस दौरान उपस्थित लोगो ने तिलका मांझी के तस्वीर पर मालार्पण किया।

इस संदर्भ मे युवा जिलाध्यक्ष रुपेश यादव ने कहा कि आज तिलका माझी का जन्म दिन के अवसर पर खास केंदा से केंदा तक एक रैली निकाली गयी । इसके जरिए उन्होंने केन्द्र सरकार के कृषि बिलो का विरोध किया । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तीनो किसान बिल किसानों के हितो के खिलाफ है और इनको केंद्र सरकार द्वारा वापस लेने की जरूरत है |

Leave a Reply