KULTI-BARAKAR

सर्वधर्म के साथ है विधायक : गुरविंदर

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी– शुक्रवार सूर्य मंदिर परिसर में कुल्टी विधायक उज्ज्वल चटर्जी को सम्मानित किया गया ।
सम्मानित कार्यक्रम में नियामतपुर चेंबर आफ कामर्स के सचिव गुरविंदर सिंह ने विधायक के सम्मान में उनके द्वारा किये गये कार्यो के बारे मे कहा उज्जवल दा हमारे प्रिय विधायक के अलावा समाज के चहेते समाज सेवक के रुप मे काफी कार्य किये हैं।


सर्वधर्म को लेकर चलने वाले उज्ज्वल दा अगर कुल्टी में एक हजार मंदिर है, तो एक हजार मंदिरों मे अपना योगदान दिया है।
देवी मंदिर का भी नवीकरण व सौन्दर्यीकरण के लिये कार्य प्रारंभ किया है।
ऐसे उन्नति भरी कार्य होने के बाद आने वाले विधानसभा चुनाव में उज्जवल चटर्जी को वोट नहीं देते हैं तो कुल्टीवासी खुद से नज़र मिलाने के काबिल नहीं रह पायेंगे।
कुल्टी उन्नति को बरकरार रखने के लिए उज्जवल चटर्जी को भारी मतों से विजय बनाकर पूण विधायक बनाये।

Leave a Reply