BusinessRANIGANJ-JAMURIA

बकाया बिजली बिल किस्त में देने की सुविधा

Raniganj Chamber के पहल पर मिली राहत

बंगाल मिरर, रानीगंज : रानीगंज क्षेत्र में बकाया बिजली को लेकर हो रही समस्या को देखते हुए रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स ने विद्युत विभाग में यह सुझाव दिया था कि कोरोना काल के चलते जिन का बिल बकाया पड़ा है या जिनके विद्युत संजोग काट दिए गए हैं उनको कुछ राहत दी जाए।

रानीगंज चैंबर अध्यक्ष ने लिखा पत्र
रानीगंज चैंबर अध्यक्ष संदीप भालोटिया(फाइल फोटो)

इसके साथ ही रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने बताया कि उन्होंने आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी से भी इस बारे में बात की। चेंबर के लगातार प्रयासों से विद्युत विभाग ने बताया कि जिन लोगों का बिल पिछले कई महीनों से बकाया पड़ा है उसे दो से तीन इंस्टॉलमेंट में देने की व्यवस्था है सर्वप्रथम आधे आधे से ज्यादा का पेमेंट करना होगा और बाकी पैसे एक या दो किस्तों में 31 मार्च के भीतर देने होंगे । यही नहीं जिन लोगों का बिल काट दिया गया है उनको आधे से कुछ ज्यादा पैसे देकर वह अपना कनेक्शन चालू करवा सकते हैं एवं बाकी पैसे को कुछ किस्तों में दे सकते हैं। रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स।

Leave a Reply