KULTI-BARAKAR

बीजेएम ट्रेड यूनियन अध्यक्ष बने टिंकू

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन ने कुल्टी विधानसभा के यूनिट 4 का अध्यक्ष टिंकू वर्मा को सर्वसम्मति से बनाया गया। इस दौरान आसनसोल बी.जे.एम. टी. के जिला अध्यक्ष सत्यजित अधिकारी ने नियामतपुर बीजेपी सेंट्रल पार्टी कार्यालय में दोपहर के समय प्रेस मिट कर घोषणा किया।

इसमें पश्चिम बंगाल युवा के आईटी कन्वेनर संजय पाल, बी.जे. एम. टी. के उपाध्यक्ष,बारवणी विधानसभा के यूनिट 4 के अध्यक्ष कल्याण कुंडू, कुल्टी विधानसभा के बूथ इंचार्ज डॉ अबरार अहमद, युवा नेता निर्मल माझी, कुल्टी मंडल 4 के सचिव काजल बावरी,सुभाष पिलनिवाला,राजेश शर्मा थे।

भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन जिम्मेदारी मिलने पर अध्यक्ष टिंकू वर्मा ने कहा पश्चिम बंगाल में श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है। रोज कमाने खाने वाले को वे मजदूर जिन्हें सरकार की ओर से मिलने वाला रुपया नही देकर उन्हें कम हाज़री दिया जा रहा । श्री वर्मा ने कहा आने वाले समय भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन टोटो, ऑटो, कार, ट्रक, बस, के साथ हॉकर संगठन को कमल चिन्ह के यूनियन में शामिल कर उनके अधिकारों की लड़ाई आन्दोल के ज़रिए करेगें। आज बंगाल में कल कारखाने बंद है,जो चल रहे है वे राज्य सरकार के कटमनी के कारण बंद होने के कगार पर है। पश्चिम बंगाल में श्रमिकों के हित मे मजदूरों के हित में हमेशा भाजपा ट्रेड यूनियन आवाज़ बुलंद रखेगा।

Leave a Reply