LatestWest Bengal

₹5 में भरपेट भोजन, सीएम आज करेंगी शुरुआत

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता : (Mamata Banerjee News) अब ₹5 में भरपेट भोजन, सीएम आज करेंगी शुरुआत। पश्चिम बंगाल के निवासियों को भी सरकार ₹5 में भरपेट भोजन कराएगी । इस योजना को मां नाम दिया गया है। आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता से मां योजना की शुरुआत करेंगी।  इस योजना के तहत मात्र ₹5 में लोगों को भात(चावल), दाल, सब्जी और अंडा दिया जाएगा।  प्रत्येक दिन दोपहर एक से 2:00 बजे तक यह योजना चलेगी।

कोलकाता नगर निगम इलाके में शुरू की जा रही

फिलहाल यह योजना कोलकाता नगर निगम इलाके में शुरू की जा रही है। आने वाले समय में इसे पूरे राज्य में लागू करने की तैयारी है राज्य सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोगों की सुविधा के लिए यह योजना शुरू की जा रही है । वहीं विपक्षी दल इसे चुनाव से पहले लोगों को लुभाने की योजना बता रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने इसी तरह 5 रुपये में दाल भात योजना शुरू की थी। जिसे भाजपा की सरकार आने के बाद बंद करा दिया गया था। 

Leave a Reply