ASANSOL

मंत्री ने किया जागरण का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के केडी सीम इलाके में सरस्वती पूजा तथा माता का जागरण का उद्घाटन राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक ने मंगलवार की देर शाम किया। आसनसोल प्रजापति कुंभकार महासंघ द्वारा यह आयोजन किया गया था।

इस मौके पर नगर निगम बोर्ड सदस्य श्याम सोरेन, रविंद्र प्रसाद, महासंघ के सचिव राजेंद्र प्रसाद , दर्शन पंडित, किशोर पंडित, नारायण पंडित, टुनटुन पंडित, विनोद पंडित, अजीत पंडित, परशुराम पंडित, मुन्ना पंडित, कैलाश पंडित, अनिल पंडित आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply