पश्चिम बर्द्धमान प्रेस क्लब में खिचड़ी भोग
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्द्धमान प्रेस क्लब में पहली बार आयोजित सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में शनिवार को खिचड़ी भोग का आयोजन हुआ, जहां अतिथि के रूप में समाजसेविका सुदेष्णा घटक, नगरनिगम के अधीक्षण अभियंता सुकोमल मंडल, उद्योगपति बिजय शर्मा, यूनियन नेता राजू अहलूवालिया मौजूद थे



। यहां बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए। इस दौरान विश्वदेव भट्टाचार्या, राकेश उपाध्ययाय, देवज्योति चक्रवर्ती, बासुदेव चटर्जी, तारक चट्टोपाध्याय, मैनाक मुखर्जी, निलाद्रि शेखर पाल, संतोष मंडल बीजू, श्याम दास, सौरदीप्त सेनगुप्ता, रंजीत कुमार, अनिल गिरि, मनोज भगत, राम कुमार समेत बड़ी संख्ा में पत्रकार मौजूद थे

